नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 3 लाख 80 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3700 से अधिक लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे 3,82,315 नए मामले पाए गए और 3780 मरीज़ों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है.
बीते 24 घंटे में 4,00,96 एक्टिव केस बढ़े. इसी बीच 3,38,439 लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,69,51,731 हो गई है. इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2,26,188 हो गई है. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव केस 17.00% , डिस्चार्ज 81.91% और मृतकों के मामले 1.10%हैं.