कोरोना की चपेट में मुख्य चुनाव आयुक्त और इलेक्शन कमिश्नर

Share on:

देशभर में कोरोना ने दूसरी बार आतंक मचा रखा है। ऐसे में अब इसकी चपेट में बड़े से बड़े लोग आ रहे हैं। अभी हाल ही में जानकारी मिली है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी इसकी चपेट में आ गए हैं। ये दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन दोनों के पॉजिटिव आने के बाद से ही हड़कंप मच गया है।

बता दे, सुनील अरोड़ा की विदाई के बाद सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के इस समय बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। इनमें से अब तक 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है। इन सबको देखते हुए अब सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए कम उम्र के लोगों कर लिया है।

बताया जा रहा है कि अब कोरोना से बचने के लिए 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा सकेगी। डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला लिया गया है। हालाँकि 18 प्लस उम्र के लोगों के टीकाकरण पर सरकार जल्द ही प्रोटोकॉल जारी करेगी। गौरतलब है कि अब तक सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन बिल्कुल फ्री दी जा रही है, लेकिन निजी अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत 250 रूपए तय है।