इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार को शहर में 44 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1545 सैंपलों की जांच हुई। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4998 पर पहुंच चुकी है और मौतों का आंकड़ा 252 पर पहुंच गया है। शहर में अब तक 96 हजार 90 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
— Advertisement —