इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को शहर में 145 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 2575 सैंपलों की जांच हुई। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5906 पर पहुंच चुकी है और मौतों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया है। शहर में अब तक 1 लाख 16 हजार 500 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
— Advertisement —