corona in india : 26 हजार 500 से ज्यादा नए मामले, जबकि 475 लोगों की मौत

Mohit
Published on:
Corona

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कुछ  यूं हो चली है कि अब  रोजाना नए मामलों कि संख्या 25 हजार  के करीब होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में अब तक  के सबसे ज्यादा  26,506 नए मामले सामने आए जबकि इस  दौरान 475 मौतें हुईं।

देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गयी है ।  जिसमें 2,76,685 मामले सक्रिय है । तो वहीं  4,95,513 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके  है ।  जिसके साथ ही अब देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.24 फीसदी हो गया है। कोरोना  से अब तक 21,604 मौतें हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र में  6,875 नये कोरोना के मामले सामने आए है।  जिसके बाद अब यहां कुल मामले बढ़कर 2,30,599 हो गए  है ।   यहां कोरोना से अब तक 9,667 लोगों  की मौत हो गई। जबकि ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,259 हो गई है ।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 861 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 39,280 हो गई है। वहीं 2010 कोरोना  मरीजों की  तक जान जा  चुकी है  ।