कोरोना: 24 घंटे में दो लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1037 की हुई मौत

Mohit
Published on:
Corona

देशभर में कोरोना संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना के 1 लाख 99 हजार 569 नए मामले दर्ज किए गए. यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

जहां एक तरफ देश में संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़े भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे में 1037 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख 70 हजार 300 हो गई है. वहीं कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है.

जहां एक तरफ देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. दुसरी ओर महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. हाल ही में महाकुंभ में कोरोना संक्रमण के हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में शामिल 100 तीर्थयात्रियों और 20 संतों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.