इंदौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में छठवें दिन कोरोना के 100 से पार केस सामने आए है। बताया जा रहा है कि इंदौर में 23 फरवरी के दिन 105 पॉजिटिव पाए गए है। वहीं अब तक 737 नये पॉजिटिव निकले है। इंदौर में मौजूदा पॉजिटिव की संख्या भी 740 हो गई है। जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी को 1,706 टेस्टिंग की गई वहीं 1,723 सैंपल लिए गए जिसके बाद पॉजिटिव की संख्या सामने आई है।
इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। लगातार 10वें दिन 200 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है। 23 फरवरी को मध्यप्रदेश में 248 कोरोना पॉजिटिव पाए है जिसमे से 40 भोपाल के है वहीं छिंदवाड़ा और बैतूल 10-10,जबलपुर 9 पॉजिटिव पाए गए है। बता दे, 2,151 मौजूदा पॉजिटिव है जिसमें से 499 भोपाल के, 120 जबलपुर के, रतलाम 69 के है।
वहीं उज्जैन 61, दमोह 60, बैतूल 58, छिंदवाड़ा 57, खरगोन 51, ग्वालियर 28 में में मौजूदा पॉजिटिव है। इसके अलावा म.प्र.में 23 फरवरी को 1 और मौत हुई जो राजगढ़ में हुई है। बता दे, अब तक राजगढ़ में 70 सहित म.प्र.में 3,855 की कोरोना से मृत्यु हो चुकी हैं। म.प्र.में कुल टेस्ट 57 लाख से अधिक हुए है। अब तक 57,06,383 टेस्ट हुए है वहीं आज 14,385 में से 14,137 नेगेटिव है। इंदौर में 1,707 टेस्ट में से 1,596 नेगेटिव मिले है। 105 पॉजिटिव मिले है। 5 रिपीट पॉजिटिव है। आज 1,590 सैंपल और 133 रैपिड एंटीजन सैंपल ही लिए है।