कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में रविवार से नाईट कर्फ्यू का एलान, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Rishabh
Published on:
Night Curfew Again

मुंबई: देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों में कोरोना ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसमे सबसे ज्यादा संक्रमित दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से सामने आ रहे है. महाराष्ट्र राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कई जिलों में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन आज शाम को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने एक फैसला लिया है जिसके अनुसार अब महाराष्ट्र में अब 28 मार्च रविवार से नाईट कर्फ्यू का एलान हो गया है।

राज्य में बढ़ते कोरोना को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है और महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जायेगा, जिसके लिए प्रशासन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लॉकडाउन के निर्णय के साथ राज्य के CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि-“खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह और बढ़ गया है, लोगों को यह समझने की जरूरत है, अब सख्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया है, जिले के डीएम स्थिति के आधार पर लॉकडाउन लगा सकते हैं।”

महाराष्ट्र में कोरोना की रोकथाम के सभी इंतजामों के लिए सरकार एक्टिव हो गई है और 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है, नाईट कर्फ्यू के समय मॉल आदि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।” और राज्य के CM ने इस घोषणा के साथ लोगो से कोरोना के सभी नियमों के पालन की भी घोषणा की है।

नाईट कर्फ्यू के साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन्स का भी ऐलान कर दिया, जिसके अनुसार अब मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना चाहिए, साथ ही किसी भी शादी में 50 लोगों से अधिक लोग एवं अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है।