कोरोना का कहर: मध्यप्रदेश में नियंत्रण में आ रहा संक्रमण, जानें किस जिले में कितने संक्रमित

Share on:

भोपाल। वैश्विक महामारी का कहर देश के कई क्षेत्रों में बढ़ रहा है तो वहीं कई क्षेत्रों में संक्रमण नियंत्रण में है। वहीं अगर बात की जाए मध्यप्रदेश की तो नये पाजीटिव कम हुए, लेकिन मौजूदा पॉजिटिव बढकर संक्रमण पोने तीन हजार पार पहुंच गया है। इंदौर में 36 दिनों बाद मौजूदा पॉजिटिव एक हजार पार पंहुचा है। बीते कल यहां 1,024 मौजूदा पॉजिटिव मामले थे और मात्र 1,160 टेस्टिंग में 141नये पॉजिटिव मिले। वहीं 22 जनवरी को 1,198मौजूदा पॉजिटिव थे, उसके बाद कम होते गये। जिसके बाद इंदौर में 11दिनों में 10वीं बार एक सौ से अधिक नये संक्रमित मिले।

बीते कल मध्यप्रदेश में कुल 363 नये पॉसिटिव जिसमें भोपाल 49 ,उज्जैन, छिंदवाड़ा और बैतूल में 12-12,जबलपुर 11, दमोह 9, बुरहानपुर 8 नये पॉजिटिव मामले सामने आये है। साथ ही 16 जिलों में शून्य और 8 जिलों में 1-1 नये संक्रमित मिले है, 2 जिलों में 2 और 6 जिलों में 3-3 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में कुल 2785 मौजूदा पॉजिटिव है। जिसमें भोपाल 565,जबलपुर 117, बैतूल 91, छिंदवाड़ा 87, उज्जैन 68, रतलाम 62, दमोह 57, राजगढ़ 54, ग्वालियर 46, बुरहानपुर 45 मौजूदा पाजीटिव है।

इंदौर में 59,758 मरीजों में से 57,801 ठीक हो चुके है जिसमे से आज 71 डिस्चार्ज, 1,160टेस्ट में से 1,009 नेगेटिव, 141 पाजीटिव, 10रिपीट पाजीटिव मिले है। आज 748 सैंपल ही लिये गए और 374रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 8,33,312 टेस्ट हुए। मध्यप्रदेश में 57,87,178 टेस्ट, आज 16,220 टेस्ट में से 15,857 नेगेटिव,2,61,807 मरीजों में से 2,58,188 ठीक, 1और मौत धार में हुई है। आपको बता दे कि, धार में 59 मौतें और मध्यप्रदेश में 3,864 की मृत्यु हुई।