तेलंगाना में कोरोना का कहर तेज, सरकार ने दस दिनों का बढ़ाया लॉकडाउन

Mohit
Published on:

तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. यह आदेश 12 मई से लागू हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार रात तिरुपति के रुइया अस्पताल में मरने वालों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

देश में अभी भी कोरोना वायरस का संक्रमण और इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी जारी है। हालांकि पिछले दो दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। इधर जकार्ता से ऑक्सीजन कंटेनर भारत पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,11,325 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कुल 3576 मौतें दर्ज की गई हैं. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और मौतों का सिलसिला जारी है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों और संक्रमण में कुछ कमी आई है. रविवार को 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,754 लोगों की जान गई थी.