सागर। कोरोना वायरस महामारी से अब मध्यप्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि यहां के नेता और मंत्री भी परेशान है। भाजपा के अधिकतर नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद अब कांग्रेस के नेता भी एक एक कर संक्रमित होते जा रहे हैं।
दरअसल खबर आ रही है कि कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और सागर जिले की देवरी विधानसभा से विधायक हर्ष यादव की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। विधायक हर्ष यादव ने बताया कि उन्होंने परिवार सहित जांच कराई थी। उन्हें हल्का बुखार भी था।
सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। नेता अधिकारी भी इसकी चपेट में है। बता दें कि इसके पहले देवरी के पूर्व विधायक भानू राणा, मन्त्री गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह, भाजपा के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले में 739 मरीज निकल चुके है जिसमें से 37 की मौत हो चुकी है।