इंदौर में कोरोना का कोहराम, एक दिन में मिले 500 से ज्यादा केस

Share on:

इंदौर में बीते 3 दिन के अंदर कोरोना के मामलों काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में दुगुना उछाल देखने को मिल रहा है। नए साल की शुरुआत में ही कोरोना का कोहराम बढ़ता जा रहा है। नए साल के 5 वें दिन इंदौर में कोरोना के 500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, इंदौर में 5 तारीख को 512 मरीज पाए गए है। दरअसल, 5 जनवरी के दिन 9,413 टेस्ट किए गए जिसमे से 8,831 निजेटिव मिले वहीं 512 संक्रमित पाए गए। 65 रिपीट मरीज मिले। बताया जा रहा है कि इससे पहले 28 मई 2021 को 504 मरीज सामने आए थे।

ऐसे में अब 2022 जनवरी के 5 दिनों में ही 1,158 मरीज सामने आ चुके हैं। बता दे, 4 जनवरी को 319 संक्रमित और 5 जनवरी को 512 मरीज मिले। हालांकि आज 62 स्वस्थ होने के बाद 1,270 मौजूदा पाज़ीटिव है। अच्छी बात ये है कि 15 से 18 साल आयु के किशोर-किशोरियों ने कोरोना रोधक टीके की पहली खुराक लगवा ली है।

दरअसल, इंदौर में 35,705 को टीके लगे जिसमें से बच्चों ने 25,460 को पहली खुराक ली। 4 जनवरी को 47,554 और 3 जनवरी को 52 हजार को टीके की पहली खुराक लगी थी। इंदौर में अब तक 61,19,769 टीकाकरण हो चुका हैं।