इंदौर में कोरोना का कहर, होली के एक दिन पहले भी 600 पार हुए संक्रमित

Ayushi
Updated on:
corona virus

इंदौर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होते दिखाई दे रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर में सिर्फ एक दिन में 600 के पार हो गए है। वहीं एक दिन में दो नई मौत भी हुई है। जिसको मिलाकर मृत्यु दर 955 पहुंच गया है।

बता दे, इंदौर में 27 मार्च को 603 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है वहीं मौजूदा पाजीटिव भी तीन हजार पार हो चुके हैं। इंदौर से आगे भोपाल निकल चूका है। भोपाल में कोरोना की स्थिति काफी अलग है। मौजूदा पाजीटिव साढे तीन हजार के करीब है। वहीं नये संक्रमित भी साढे चार सौ पार हुआ है।

म.प्र.में भी लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक नये संक्रमित और मौजूदा पॉजिटिव 12 हजार से अधिक होकर 13 हजार के करीब हो गए है। म.प्र.में दहाई अंको यानी दस और मौते भी 9 और 10 जनवरी के बाद पहली बार 27 मार्च को हुई है। जबलपुर में लगातार दूसरे दिन 2 और मौत मिलकर अब तक 258 की मृत्यु हो चुकी है। म.प्र.में 3,949 की मृत्यु, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, बैतूल और पन्ना में एक-एक और मौत इंदौर में 603 नये पॉजिटिव पाए गए है।

312 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने के बावजूद 3,123 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही 4,189 टेस्ट में 3,530 नेगेटिव, 603 पॉजिटिव, 22 रिपीट पॉजिटिव है। आज 3,903 सैंपल और 281 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है। अब तक 9,15,785 टेस्ट, भोपाल में 460 नये पॉजिटिव और 3,455 मौजूदा पॉजिटिव, 628की मृत्यु, जबलपुर में159 नये पॉजिटिव और 1,005 मौजूदा पॉजिटिव है।