कोरोना का कहर, देश में 11 लाख के पार पंहुचा संक्रमितों का आकड़ा

Share on:

नई दिल्ली: देश में कारोना का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। बता दे कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,106,135 पर पहुच गया है। साथ ही 28,271 एक दिन में नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 27,428 लोगो की कोरोना से मौत हुई है।
अगर बात की जाये पुरे विश्व की तो कोरोना का आंकड़ा 14,497,003 तक पहुच गया है, जिसमे से कुल 606,484 लोगो की कोरोना से जान जा चुकी है। वही 82,344 नए मरीजो की पुष्टि हुई। बता दे कि भारत सब देशो में तीसरे सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश है।