देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते अब उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। दरअसल, उनका एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसका परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुआ।
उन्होंने मीडिया को यह जानकारी दी। प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, “आज मैंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 एंटीजन (आरटीपीसीआर) का टेस्ट करवाया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे कृपया स्वयं आइसोलेट हो जाएं। कृपया सावधानी बरतें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें, मैं पूर्णता स्वस्थ हूं।”
गौरतलब है कि, 23 सितंबर में विधानसभा का मानसून सत्र भी देहरादून में आयोजित होना है। लेकिन इसके पहले ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना से पुष्टि हुई।
वही, शुक्रवार को नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश की कोरोना जांच रिपोर्ट देर रात आयी। जिसमे ये खुलासा हुआ कि, इंदिरा हृदयेश कोरोना से संक्रमित है। साथ ही, उन्हें हल्द्वानी के अस्पताल से देहरादून शिफ्ट किया गया था, जहां से रविवार को एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।