अजब है गजब है मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वाले 5000 से ज्यादा

Shivani Rathore
Updated on:
Indore News

इंदौर : इंदौर, भोपाल, जबलपुर, म.प्र., देश में कोरोना के नये संक्रमित का बढना जारी, इंदौर में अब तक सबसे अधिक 24 अप्रैल को 1,826 नये पॉजिटिव , कुल पॉजिटिव एक लाख पार हुये, इंदौर सहित म.प्र.में कोरोना जनता कर्फ्यू 3 मई सुबह तक तो रहेगा ही, 30 अप्रैल के बाद शनिवार और रविवार वाला कर्फ्यू लगेगा याने लगातार 24 दिनों तक,अभी इंदौर में 16 दिनों में तो सुधार नही, वैसे 24 अप्रैल को इंदौर में नये संक्रमित से अधिक स्वस्थ हुये, म.प्र.में 24अप्रैल को मौतों का शतक एक दिन में सबसे अधिक 104 मौतें , 11दिनों में 807 मौतें।

अब तक मौतों का आंकडा पाँच हजार पार हुआ..
इंदौर में 10,664 टेस्ट ,8,559 नेगेटिव,1826 पॉजिटिव, 263 रिपीट पॉजिटिव, 16 सैंपल खारिज, कुल 11,14,274 टेस्ट , 1,01,751 मरीजों में 88,168 ठीक,आज 678 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज और 1,278 पुराने सहित 1,956 डिस्चार्ज , 12,448 मौजूदा पॉजिटिव ,7,890 सैंपल और 2,874 रैपिड एंटीजन सैंपल सहित 10,764 सैंपलिंग , इंदौर में अप्रैल के 24 दिनों में ही 30,322 पाजीटिव निकले और 137 की मौत, 24 अप्रैल को 7 और मौतों सहित 1,099 की मृत्यु, इंदौर में 24 अप्रैल को 11,613 को टीकाकरण ,45 से 60 तक के 3,139 प्रथम डोज और 2,246 दूसरा डोज, +60के 1,229प्रथम डोज और 4,433 दूसरा डोज लाभार्थी, जबलपुर में 24अप्रैल को 7 और मौतों सहित 10 दिनों में 76 मौतें , अब तक 379की मृत्यु,आज 3,205टेस्ट, 820नये और 6,771 मौजूदा।

पॉजिटिव, 856 डिस्चार्ज,2,095 सैंपल लिए, भोपाल में 10और मौतें सहित 707 की मृत्यु, 7,200 टेस्ट में 1,802 नये और 11,267 मौजूदा पॉजिटिव, ग्वालियर में 8 और मौतें सहित 317 की मृत्यु, 1,152 नये और 8,887 मौजूदा पॉजिटिव, उज्जैन 1,712 टेस्ट, 304 नये और 2,789 मौजूदा पॉजिटिव, 223 स्वस्थ्य, 2और मौत सहित 137 की मृत्यु, रतलाम और नीमच 5-5 और मौतें , शहडोल, दमोह,सिंगरौली और टीकमगढ़ 4-4 और मौतें , बैतूल और विदिशा 3-3 और मौतें , धार,खरगोन, रीवा, सतना, बडवानी, होशंगाबाद, झाबुआ, राजगढ़, अनुपपुर, दतिया, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया और उज्जैन में 2-2 और मौतें , म.प्र.में अब तक 5,057 की मृत्यु, 24 अप्रैल को 55,879 टेस्ट, 42,961 नेगेटिव, 12,918 नये और 89,363 मौजूदा पॉजिटिव , अब तक 74,30,387 टेस्ट, 4,90,455 मरीजों में 3,94,254 ठीक, देश में 24 घंटे में 3,49,691नये संक्रमित और 2,760 मोत हुई।