Corona: देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दर्ज हुए 3.17 लाख नए केस

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 23 हजार 990 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, करीब 491 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 9287 हो गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से करीब 2 लाख 23 हजार 990 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 9287 हो गए हैं. दूसरी ओर अब तक देश में कोरोना से 19 लाख 24 हजार 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से बचने के लिए इलाज में कई तरह की दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अभी दवाओं के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए है। जिसमें बताया गया है कि डॉक्टरों को कोरोना मरीजों को स्टेरॉयड देने से बचना होगा। ये इसलिए क्योंकि ज्यादा ड्रग्स के सेवन से परेशानियां आ सकती है। वहीं कई और भी बीमारियां कोरोना के बाद हो सकती है।