देशभर में कोरोना के कहर में फिर आई गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार नए केस

Mohit
Updated on:
corona cases

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) का कहर देशभर में एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. नए मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं, सोमवार को संक्रमण में राहत देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 10 हजार 126 नए केस सामने आए हैं. वहीं, करीब 332 मरीजों की मौत भी हो गई है.

यह भी पढ़े – Zika Virus: जीका वायरस पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन, कानपूर से पकड़े 250 मच्छर

दूसरी ओर देशभर में करीब 1 लाख 40 हजार 638 एक्टिव कस मौजूद हैं. नए आंकड़ों को मिलकर संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 43 लाख 77 हजार 113 पर पहुंच गई है. औषधि निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि, “उसे भारत सरकार से, 265 रुपये प्रति खुराक की दर से कोविड-19 (Covid 19) रोधी टीके ‘जायकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. केंद्र सरकार के साथ परामर्श करने के बाद कीमत तय की गई है. टीका पारंपरिक सिरिंज की बजाय नीडल मुक्त एप्लीकेटर के माध्यम से दिया जाएगा. एप्लीकेटर का नाम ‘फार्माजेट’ है.”