मध्यप्रदेश सहित इंदौर में उतरा कोरोना ग्राफ

Share on:

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं दिख रहा है। लेकिन इंदौर सहित मध्यप्रदेश में में कोरोना उतर पर है। जी हैं इन दिनों इंदौर में लगातार 50 या उससे कम पॉजिटिव नजर आए है। 16 जनवरी को इंदौर में 50 पॉजिटिव मिले है। वहीं कोई भी मौत नहीं हुई है। बता दे, जनवरी में तीसरी बार कोई मौत नही हुई है। 10और 11 जनवरी के बाद 16 जनवरी को ऐसा हुआ है। मध्यप्रदेश में 16 जनवरी को सबसे कम 2 मौत ही हुई है। वहीं जबलपुर में 1 मौत हुई है। इन सबको मिलकर कर अभी तक 249की मृत्यु जबलपुर में हो चुकी है।

वहीं बात करें मध्यप्रदेश की तो अभी तक 3,754 की मृत्यु यहां हो चुकी हैं। म.प्र.में नये संक्रमित भी सबसे कम हुए जिसके बाद 16 जनवरी को 355 नए पॉजिटिव पाए गए है। वहीं भोपाल में 83 ,जबलपुर में 16 ,ग्वालियर में 17 , रतलाम में 2, उज्जैन में 3,खरगोन में 6 नये संक्रमित, बैतूल 28, दमोह 15, मंदसौर और देवास 9-9, धार, सागर और होशंगाबाद 8-8, सतना 7, रीवा, श्यौपुर 3-3 नये पाजीटिव, 52 जिलों में से 8जिलों में शून्य ,10जिलों में 1-1 और 5 जिलों में 2-2 ही नये पॉजिटिव पाए गए है।

इसके अलावा इंदौर में जनवरी के 16 दिनों में 1,926 संक्रमित पाए गए। वहीं 41 मौतें जिसमें महू की 77 मौतें शामिल है। दरअसल, 57,062 मरीजों में से 54,635 ठीक हुए है। आज 108 डिस्चार्ज हुए है। वहीं लगातार दूसरे दिन पुराने डिस्चार्ज शून्य है। आज 3,087 टेस्ट में से 3,023 नेगेटिव आए है। 50 पॉजिटिव,13 रिपीट पॉजिटिव, आज 1,100 सैंपल और 1,970 रैपिड एंटीजन सैंपल मिलकर कुल 7,35,901 टेस्ट हुए है। वहीं अभी तक 1,509 ही मौजूदा पॉजिटिव है जिसमें 61 महू के शामिल है।