कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

Ayushi
Updated on:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में जो लोग संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर ट्वीट कर बताया है कि वह हल्के लक्षणों के अनुभव के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की अपनी सभी सभाओं को रद्द करने का फैसला किया था। ये इसलिए क्योंकि कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने बंगाल में सिर्फ दो ही रैलियों को संबोधित किया था, उसके बाद अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया था।