भोपाल में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 11 हजार के करीब, आज आए 199 मामलें

Mohit
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से राज्य में परेशानियां भी बढ़ गई है। ऐसे में राजधानी भोपाल का हाल भी कोरोना से बेहाल हो चुका है। यहां मंगलवार को कोरोना के 199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरपीएफ थाने से 1 जवान पॉजिटिव निकला है तो वहीं 25 वी बटालियन से 1 जवान संक्रमित मिला हैं। इसके अलावा मिलिट्री कैंम्प से 3 लोग कोरोना संक्रमित निकले है। पुलिस कालोनी बैरसिया से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि गोविंदपुरा पुलिस लाइंस से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।

गौतमनगर थाने से भी 1 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। पुलिस कालोनी गोविंदपुरा से 6 लोग संक्रमित निकले तो वहीं सायबर सेल डीपो चैराहे से 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सीआरपीएफ बैरसिया में भी 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। जिला जेल से मिली जानकारी के अनुसार यहां से भी 2 कैदी पॉजिटिव निकले हैं।

जीएमसी से 6 लोग संक्रमित मिले हैं। तो वहीं भोपाल के एम्स अस्पताल से 2 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। खाद्य विभाग से 3 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। तो वहीं एसबीआई से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है। भोपाल में कोरोना वायरस के अब तक लगभग 10 हजार 894 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से अब तक कुल 290 लोगों की मौत हो गई हैं। तो वहीं अब तक 8 हजार 815 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।