इंदौर में टूटा कोरोना का आंकड़ा, अब तक 578 की मौत

Ayushi
Published on:

इंदौर: इंदौर में आए दिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार केस में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक इंदौर में तीसरी बार पोने पाँच सौ से अधिक पॉजिटिव पाए गए है। वहीं इससे पहले 29सितंबर को 482 नये पाजीटिव आए थे। जिसके बाद एक अक्टूबर को कोरोना महामारी से 578 की मृत्यु वहीं 500 में बस 5 कम है। इन सबके अलावा भोपाल भी मौतों के आंकडे में चार सौ के करीब 394 आ गया है। आपको बता दे, इंदौर में 24,970 मरीजों में से 19,825 अब तक ठीक हुए है। साथ ही 122डिस्चार्ज और 333 पुराने डिस्चार्ज का अकड़ा भी जोड़ा गया है। अब तक 5,266 पुराने डिस्चार्ज मिलान कर अतिरिक्त जोडे गये है।

इन्हीं दिनों मे डिस्चार्ज 2,691से दुगने है। अन्य जगहों पर भी अब तक कोरोना का कहर बरकरार है। भोपाल 394,जबलपुर 154 ,ग्वालियर 131 ,सागर 100,उज्जैन94,बैतूल44,रतलाम और होशंगाबाद 39 -39, खंडवा 36 ,धार31,रायसेन 27 ,छिंदवाड़ा 23, देवास 21 मौत सहित म.प्र.में 2,345 की मृत्यु। वहीं पॉजिटिव का अकड़ा भोपाल 265 , जबलपुर 172 ,ग्वालियर 118 ,होशंगाबाद 84 ,हरदा54,बालाघाट53, सागर 51,बैतूल49,छिंदवाड़ा 48,अनुपपुर 37, देवास 31,सिंगरौली 28,उज्जैन 27,रायसेन 23 में अब तक नये पाजीटिव है। वहीं पॉजिटिव सहित म.प्र.में 1,30,755 पाजीटिव में से 1,07,946 ठीक हो चुके हैं।