गुजरात के सूरत में कोरोना विस्फोट, स्कूल के 85 छात्र मिले संक्रमित

Share on:

कोरोना के मामले एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। लेकिन राजधानी दिल्‍ली और गुजरात में भी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुजरात सरकार को स्‍कूल खोलने की इजाजत देना अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। क्योंकि हाल ही में सूरत के एक स्कूल के खुलने के बाद छात्रों की कोरोना जांच की जो रिपोर्ट आई वह काफी परेशान करने वाली है।

जी हां, अभी तक जितने बच्‍चों की कोरोना जांच हुई है, उनमें से 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी मामले लोगों के मन में दशहत बैठा रहे है। तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गुजरात के स्‍कूलों में छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्‍ट कराया जा रहा है।

जिसके बाद अब तक 25 स्कूलों के 1613 छात्रों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में पता चला है कि 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जिन स्‍कूलों में 5 से ज्यादा मामले सामने आए हैं उन सभी स्कूलों को फौरन बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मरीजों की पुष्टि शुक्रवार को गुजरात में हुई है। दरअसल, राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,76,622 तक पहुंच गए हैं। इसको लेकर एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 495 मरीज संक्रमण से उबरे हैं।