कोरोना महामारी के बीच बढ़ा एक और बीमारी का ख़तरा, अब तक 11 की हुई मौत

Rishabh
Published on:

महामारी के बीच अब एक और खतरनाक बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. अफ्रीकी देश कॉन्गो में ब्यूबोनिक प्लेग के 15 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 11 की मौत भी हो चुकी है. इसे ‘काली मौत’ या ‘ब्लैक डेथ’ के नाम से भी जाना जाता है. ब्यूबोनिक प्लेग ज्यादा संक्रामक है और ज्यादा जानलेवा बीमारी है, जो चूहों के जरिए इंसानों में फैलती है.

ब्रिटिश वेबसाइट ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्गो के इतुरी प्रांत में ब्यूबोनिक प्लेग के मामले सामने आए हैं. 23 अप्रैल से 8 मई के बीच 11 मौतें हो चुकी हैं. मरने वाले सभी लोगों को पहले खून की उल्टी आई और फिर मौत हो गई.

इतुरी के प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ. लुईस शुलो का कहना है, “मरीजों में सिरदर्द, बुखार, खांसी और खून की उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं. अब तक ब्यूबोनिक प्लेग के 15 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है.”