आज से कड़ाई से कोरोना कर्फ्यू का कराया जाएगा पालन: कलेक्टर मनीष सिंह

Mohit
Published on:

कलेक्टर मनीष सिंह निगम आयुक्त प्रतिभा पाल डीआईजी मनीष कपूरिया आज सुबह संयुक्त रुप से शहर में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए बनाए गए कंटेनमेंट झोन का निरीक्षण करने निकले। तीनों अधिकारियों ने संयुक्त रुप से शहर के कई कंटेनमेंट झोन में पहुचकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने वहां की जा रही मूलभूत सुविधाओ और व्यवस्थाओं की जानकारी ली और लोगों को समझाइश भी दी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर में आज से कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुबह के समय इंडस्ट्री ट्रांसपोर्ट गोडाउन आदि के कर्मचारी निकलते हैं लेकिन इसके बाद बेवजह शहर में घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी । वही डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि हमारा शुरू से ही प्रयास है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण लोगों को असुविधा कम से कम हो। लोग स्वयं ही जवाबदार है ।अभी जो लोग सुबह के समय दिखाई दे रहे हैं ज्यादातर परमिटेड कैटेगरी के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि हमें सख्त कदम ना उठाने पड़े यही सभी से अपेक्षा है। कपूरिया ने कहा कि अन्यथा लॉक डाउन का तो हम अच्छे से इंप्लीमेंट कराएंगे ही।