कोरोना के बढ़ते प्रभाव को ध्यान रखते हुए भोपाल कलेक्टर लवनिया ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान नाईट कर्फ्यू में नए प्रतिबंधो का विस्तार किया है क्राइसिस कमिटी की बैठक में कलेक्टर ने आज \दिनांक 12/04 रात 9 बजे से कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 19/04 तक कर दिया है
इस दौरान व्यावसायिक गतिविधियों के आवागमन में छुट रहेगी जिसके तहत उध्ध्योग संबंधी सेवाए सहित परीक्षा और बस स्टेंड आने जाने तक आवश्यक गतिविधियों को छुट रहेगी साथ सामन्य आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा