नोएडा से हटाया गया कोरोना कर्फ्यू, इन चीज़ों को नहीं मिलेगी अभी भी छूट

Share on:

देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर के लिए राहत भरी खबर हाल ही में सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते यहां कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था जिसके बाद आज इस कर्फ्यू को हटा दिया गया है। ऐसे में अब सोमवार से सभी दुकानों और बाजारों के खुलने का रास्‍ता साफ हो गया है। लेकिन ऐसे में कोरोनाड प्रोटोकॉल के नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के अनुसार, आज से लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि इन 4 जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं।

वहीँ गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से नीचे हैं। दरअसल, जिले में शनिवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 610 थी। बता दे, इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के सभी सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ ही उपस्थित रह सकेगा। साथ ही हर सरकारी कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्‍क बनाना जरूरी किया गया है।