नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से बंद हो रही है। ये इसलिए क्योंकि कोरोना के चलते अभी यात्रियों की कमी हुई है जैसी वजह से भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए अगले आदेश तक ट्रेन कर दिया गया है। बता दे, आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार, कोरोना की वजह से यात्रियों का आना जाना बहुत कम हुआ है।
इसलिए तेजस ट्रेन का संचालन अभी फिलहाल के लिए 23 तारीख से बंद किया जा रहा है। अब इसे आगे फिर से कब शुरू करना है यह कुछ दिन बाद तय किया जाएगा। आपको बता दे, पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलती है। इस ट्रेन को आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जाता है। पूरी तरह वीआईपी बनाया गया है। इसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। हालाँकि कोरोना काल ने इसकी सफलता पर रोक लगा दी है। क्योंकि ये पहले महीने में मुनाफा कमाने में खूब कामयाब रही थी।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से इंदौर के बीच महाकाल एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी को दे दिया गया। वही तेजस के बंद होने कि वजह यात्रियों की संख्या में कमी बताई जा रही है। दरअसल, यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए IRCTC ने इस ट्रेन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद तेजस ट्रन की सभी सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया। इस ट्रैन को अक्टूबर 2019 में चालू किया गया था। कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 19 मार्च यानी करीब सात महीने से बंद था।