दिल्ली में कोरोना संकट तेज, सरकार ने एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया लॉकडाउन

Mohit
Published on:

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा दिया है. यह 17 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस बार लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली मेट्रा भी बंद रहेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, जो कि अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी.

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से घटकर 23 फीसदी हो गया है. यह दिल्‍लीवासियों के लिए राहत की बात है. वहीं, दिल्‍ली की जनता और तमाम संगठनों की राय के बाद हमने लॉकडाउन आगे बढ़ाया है. इस बार लॉकडाउन पहले के मुकाबले ज्‍यादा सख्‍त होगा. सीएम ने आगे कहा कि 17 मई की सुबह 5 बजे तक बढ़ाए गए इस लॉकडाउन में दिल्‍ली मेट्रो सेवा भी बंद रहेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने लॉकडाउन की अवधि में मेडिकल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए साथ विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए का काम किया है. जबकि दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है और अब हमें अस्पतालों से एसओएस कॉल नहीं मिल रहे हैं.