मध्यप्रदेश में बढ़ा कोरोना का संकट, सामने आए 500 से ज्याद नए मामले

Share on:

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इंदौर में लगातार छठवें दिन कोरोना से पीड़ितों की मौत हो रही है. गुरुवार को एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. जिसके बाद अब मृतकों का आंकड़ा 940 पर पहुंच गया है. वहीं गुरुवार को 219 नए पॉजिटिव कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो की इस साल में सबसे ज्यादा है. बता दें कि पोसिटिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 1528 हो गई है.

वहीं पुरे मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि भोपाल में अब तक 746, जबलपुर 182, उज्जैन159, ग्वालियर101, बुरहानपुर 99, खरगोन91,रतलाम और बैतूल81 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.

दूसरी ओर दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. सामने आए नए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि, पिछले दो महीनों में आज कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में आज कोरोना के 14,317 मरीज मिले, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. साथ ही कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 52,667 पहुंच गई है.