इंदौर में बढ़ा कोरोना संकट, एक दिन में 232 नए पॉजिटिव आए सामने 

Ayushi
Updated on:
corona virus

इंदौर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जा रहे है जिसको देखते हुए अब सरकार भी सख्त हो गई है। कोरोना संकट को देखते हुए आज से रात्रि कर्फ्यू इंदौर भोपाल में लगा दिया गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों की बात करें तो इंदौर में लगातार दो सौ से अधिक केस सामने आ रहे हैं।

म.प्र.में इस साल 2021 में पहली बार नए संक्रमितों की संख्या आठ सौ पार हो गई है। 16 मार्च को 817 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। वहीं 16 मार्च को इंदौर में 232 नए पॉजिटिव सामने आए है। 213 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज के बावजूद मौजूदा पॉजिटिव में बढ़ोतरी नजर आ रही है। मौजूदा पॉजिटिव  1,770 हो गए है।

इंदौर में मार्च के 16 दिनों में 3,146 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। म.प्र . में 14 दिनों में 7,172 पॉजिटिव निकले है वहीं भोपाल में 196 नए पॉजिटिव मौजूदा पॉजिटिव भोपाल में भी एक हजार पार 1,066 रहे है। म.प्र.में 5,286 मौजूदा पॉजिटिव के साथ इंदौर में 11 दिनों में दसवीं बार 1 और मौत हुई है। जिसको मिला कर 16 मार्च को 944 की मृत्यु हो चुकी है।

नए पॉजिटिव की बात करें तो जबलपुर 44 ,ग्वालियर30, उज्जैन27, रतलाम 25, बुरहानपुर 24, छिंदवाड़ा 21,खंडवा 18,सागर 15 है। वहीं मौजूदा पॉजिटिव जबलपुर 264 ,उज्जैन 226 ,ग्वालियर 191 ,छिंदवाड़ा 163 ,रतलाम 158 ,बैतूल147,बुरहानपुर 136, खरगोन 106 है। इसके अलावा म.प्र.में आज 15,688 टेस्ट,14,871 नेगेटिव पाए गए है। म.प्र.में कुल 69,39,183 टेस्ट हुए है जिसमें से इंदौर में आज 2,817 टेस्ट, 2,459 नेगेटिव, 232 पॉजिटिव ,76 रिपीट पॉजिटिव ,2,793 सैंपल और 63 रेपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है। कुल 8,72,005 टेस्ट हो चुके है।

म.प्र.में 16,71,098 को टीकाकरण करवाया जा चूका है। इंदौर में 1,69,641लाभार्थी, भोपाल में 1,23,952 को टीका लग चूका है। वहीं जबलपुर में 78,782 को वैक्सीन लग चुकी है। इंदौर में 16 मार्च को सिर्फ 4,348 को वैक्सीन टीकें जिसमें 60+ के 2,792 लाभार्थी हुए है। म.प्र शासन ने सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर,बैतूल, खरगोन जिलों में 17 मार्च से रात्रि10बजे से सुबह 6बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इंदौर में जिला कलेक्टर ने धार्मिक आयोजन, तरणताल पर भी प्रतिबंध लगाया, खेल सहित किसी भी आयोजन में 100से अधिक की उपस्थिति पर अनुमति लेना होगी।