IPL पर मंडराया कोरोना का साया, KKR के 2 सदस्य पॉजिटिव, PSL हुई रद्द

Share on:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में आतंक मचा रहा ही, ऐसे में सबसे रोमांचक प्रीमियर लीग आईपीएल पर भी कोरोना के काले बादल मंडराने लगे है, क्योंकि बीच आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद आज शाम को होने वाले KKR और RCB के मैच को टाल दिया गया है, इतना ही नहीं अन्य टीम CSK के भी 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इतना नहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कोरोना के चलते PSL को रद्द करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोरोना के चलते पाकिस्तान सुपर लीग PSL रद्द करनी पड़ी है, पकिस्तान में भी PSL यानि कि पाकिस्तान सुपर लीग इस साल फरवरी में शुरू हुई थी, जिसके बाद अभी हालही में एक टीम के 6 प्लेयर्स समेत 8 लोग संक्रमित हो गए और कोरोना के पढ़ते मामले फिर डराने होते गए ऐसे में 14 मैचों के बाद मार्च में इस रद्द कर दिया गया।

फरवरी में शुरू हुई ये क्रिकेट लीग PSL अब जून में पूरी करवाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच अब भारत में भी बीच IPL के चलते अब तक 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है और आज फिर KKR टीम के 2 खिलाडी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अब देखना ये होगा कि IPL में कोरोना के मामले सामने आने के बाद BCCI का क्या निर्णय होगा यह देखना है।