MP का कोरोना कंट्रोल मॉडल दूसरे राज्यों में होगा इस्तेमाल! PM मोदी ने की तारीफ

Mohit
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण मॉडल की तारीफ की है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री दफ्तर ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण मॉडल को मंगवाया है. अब एमपी सरकार की ओर से मॉडल की एक प्रति प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी. गुरुवार को कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में सीएम शिवराज ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा-एमपी के मॉडल को दूसरे राज्यो के साथ भी शेयर किया जाएगा.

एमपी में कोरोना के केस पिछले कुछ दिन से लगातार कम हो रहे हैं. 13 मई को आए आंकड़ों के हिसाब से एमपी की पॉजिटिविटी रेट 12.7 प्रतिशत, ग्रोथ रेट 1.5% हो गयी है. प्रदेश में बीते 24 घण्टे में 8,419 नए केस आए, जबकि 10,157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 8 हजार 716 हो गयी है. 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी 15.6% हो गयी है.

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हाल ही में शुरू हुई मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के तहत 13 मई तक संबद्ध 419 निजी अस्पतालों में 2280 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों और अनुबंधित अस्पतालों को मिलाकर कुल 26,970 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है.