यूपी में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 3 अधिकारियों की Covid-19 से मौत

Share on:

देश में कोरोना की इस नई लहर से कई राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुए है, शुरुआत में केवल दिल्ली और महाराष्ट्र का नाम ही सामने आ रहा था, लेकिन इन दोनों के अलावा उत्तरप्रदेश भी बुरी तरह से कोरोना की मार झेल रहा है, इसी क्रम में आज फिर यूपी की एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरसल उत्तरप्रदेश में कोरोना अब शहरों के साथ गांवो में भी अपने पैर पसारता जा रहा है, ऐसे में यूपी के महोबा जिले में शनिवार को PWD के अधिशासी अभियंता बीबी अग्रवाल सहित तीन अधिकारियों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बता दें कि यूपी के महोबा जिले में शनिवार तक 40 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, महोबा जिले में तैनात अधिशासी अभियंता अग्रवाल का पिछले 20 दिनों से झांसी में इलाज चल रहा था, जिसके बाद आज शनिवार को उन्होंने अपना दम तोडा है। इसके अलावा यहां तीन और अधिकारियों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई है।

यूपी में संक्रमण का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि एक साथ कैसे तीन अधिकारियो की मौत कोरोना से हो गई है, इसके साथ ही जिले में तीन अधिकारियो की मौत के बाद डीएम सतेंदर कुमार ने विकास भवन में शोक सभा का आयोजन कर तीनों अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी है।

उतरप्रदेश से लगातार संक्रमण के कारण मौतों की खबरे सामने आ रही है, बीते दिन हमीरपुर जिले से डराने वाली तस्वीर सामने आई थी, जिसमे कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों को यमुना नदी बहा दिया था, इसके बाद भी अभी भी कोरोना का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है।