देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमे हो गई है, जिससे देश के कई राज्यों ने अब राहत भरी सांस ली है, एक बार फिर कोरोना की नई लहर अब काबू में आ गई है, साथ ही कई राज्यों में कोरोना मामलों में आई भारी गिरावट को देखते हुए राज्य सरकारों ने 1 जून से धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने का भी एलान कर दिया है, इसी बीच पंजाब से कोरोना मामलो को लेकर बड़ी चौका देने वाली खबर सामने आई है।
बता दें कि पंजाब में कोरोना केसेस में भारी उछाल आया है, बात अगर बीते दिन की करे तो राज्य में शनिवार को 3102 कोरोना मामले सामने आई है और 125 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी है। जिससे कल के आकड़ो को मिलकर अब पंजाब में कोरोना से 14305 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इतना ही नहीं अभी भी पंजाब में 42177 गंभीर मरीजों का इलाज जारी है।
साथ ही अगर पंजाब में संक्रमण की रफ़्तार देखि जाये तो राज्य में सबसे अधिक लुधियाना से 343 कोरोना मामले सामने आए है, जबकि बठिंडा में 291 कोरोना मामले और तीन अन्य जगह पर 200 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए है, जिनमे से भी जालंधर में 254, मोहाली में 233, पटियाला में 226 कोरोना के नए मरीज मिले है।