देशभर में जहां बीते दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट आई थी, वहीं अब वापस संक्रमण कुछ राज्यों में बढ़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक से एक और चौंकाने वाली खबर आई है. यहां कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के 30 संक्रमित मिले हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित दो मरीज मिले थे.
खबरों के मुताबिक, नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ किशोर श्रीनिवास ने बताया कि नासिक में डेल्टा वेरिएंट से 30 लोग संक्रमित मिले हैं. 28 ग्रामीण क्षेत्र से हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे लैब भेजी गई थी, वहां, इन ये लोग डेल्टा वेरिएंट संक्रमित पाए गए.
कोरोना को लेकर जारी बयान में WHO ने बताया कि दुनियाभर में 132 देशों में बीटा वेरिएंट के केस मिले हैं, जबकि 81 देशों में गामा वेरिएंट के केस मिले हैं. WHO के मुताबिक, 182 देशों में कोरोना के अल्फा वेरिएंट के केस मिले हैं. जबकि डेल्टा वेरिएंट के केस 135 देशों में मिले हैं. यह सबसे पहले भारत में पाया गया था.