नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है। कहा कि, विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी।
वही, एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 1 जुलाई से 17 अगस्त तक कोरोना के मामले काबू में थे। हमने देखा कि इसके बाद मामले बढ़ने शुरू हुए और 17 सितंबर को 4500 नए मामले सामने आए और अब घट रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने बताया कि, जहां पहले रोजाना 20 हजार कोरोना जांच की जाती थी, अब उन्हें बढ़ा कर 60 हजार कर दिया गया है। सीएम का कहना है, कि जब कोरोना के मामले बड़ी संख्या में आ रहे थे तो हमने केंद्र सरकार, एनजीओ और दिल्लीवासियों की मदद से उन्हें नियंत्रित किया। मैं सभी को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं।