कोरोना से जीतता दिख रहा इंदौर, गुरुवार को मिले सबसे कम केस

Shivani Rathore
Published on:
corona cases in india

इंदौर: देश में कोरोना के मामले में लगातार गिरावट जारी है।अब कोरोना मामले में देश के लिए सुखद खबर है की अब कोरोना केस की स्थिति लॉकडाउन से पहले वाली हो गई है। बीते दिन गुरुवार को इंदौर में पिछले 3 माह के सबसे कम नए मामले देखने को मिले। 29 अक्टूबर को मात्र 108 नए केस सामने आये और पिछले दिन के बाद कल यानि गुरुवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इससे पहले सबसे काम पॉजिटिव केस 1 अगस्त को आये थे और फिर लगातार नए मामले सामने आने की संख्या बढ़ती गयी। अब बहुत समय बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले में स्थिति नियंत्रण में दिख रही है ।

गुरुवार को मध्ये प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस भोपाल में दिखने को मिले। भोपाल इंदौर को छोड़ कर नहीं भी कोरोना के नए मरीज़ का आंकड़ा 50 के ऊपर नहीं जा रहा है। इंदौर में गुरुवार को 108, भोपाल में 205, ग्वालियर में 38 और जबलपुर में सिर्फ 28 नए मामले सामने आये। गुरुवार को मध्यप्रदेश में सिर्फ 728 नये पाजीटिव केस मिले है।

कम टेस्ट,अधिक सैंपल
लगातार बढ़ते हुए सैंपल की संख्या और काम टेस्ट होने के कारण गुरुवार को इंदौर में कुल चार लाख टेस्ट नही हो सके, कल 5,130सैंपल (रैपिड एंटीजन सहित)लिए, आज 4,637टेस्ट ही, 30अक्टूबर को इंदौर में कुल टेस्ट चार लाख पार होगें। अक्टूबर के 29 दिनों में मात्र 9374 पाजीटिव सामने आये और आखिरी के 5 दिन में 636 ही नये पॉजिटिव मरीज़ मिले है और इस माह 108 मौतें हुई है। इसकी के साथ अभी तक इंदौर में 681की मृत्यु कोरोना से हुई है। अभी तक इंदौर में 33,953 मरीजों में से 30,187 ठीक हुए है। और इस समय 3,085 पाजीटिव का उपचार चल रहा है।

अभी तक मध्य प्रदेश में 2932 लोगो की मौत हुई है। जिस में इंदौर में 681,भोपाल 474, जबलपुर 203, ग्वालियर 159, सागर 124, उज्जैन 97, खरगोन 63 ,बैतूल और दमोह 60-60,,रतलाम 56,धार, खंडवा और सीहोर 48-48, होशंगाबाद और विदिशा46-46,राजगढ़ 39, छिंदवाड़ा और सतना37-37, नीमच35,रायसेन 33 मौते हुई है। और भोपाल 205 , ग्वालियर 38 ,जबलपुर 28,राजगढ़ 21,रायसेन और सतना में17-17,उज्जैन 15,विदिशा14,छिंदवाड़, खरगोन, बैतूल और सागर 13-13 नये मामले सामने आये है जिस के चलते अभी मध्य प्रदेश में 1,70,135 कोरोना संक्रमण के मामले हो गए है जिस में 1,57,639 ठीक हुए है, 2932 की मौत हुई है।