इंदौर में पिछले कुछ दिनों से भयंकर आंतक मचाने के बाद कोरोना एक बार से कम होते हुए दिख रहा है। बीते 8 माह से पूरी दुनिया में अपना कोहराम फैलाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। उतार चढ़ाव के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजो की संख्या भी कम हो रही है। साथ ही मरीजो के ठीक होने की दर भी बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन अभी भी कोरोना को खत्म करने के लिए शहर की जनता को सतर्क करने में कोई कसूर नही छोड़ रहा है। बताया गया है कि पॉजिटिव केस कम होने का एक कारण यह भी है कि लोग कोविड को लेकर सचेत हो गए है।
एक नजर में इंदौर का हाल
इंदौर में अभी तक कुल बीते 24 घंटो में 89 मामले सामने आये है जिस में एक भी मौत नहीं हुई है। इंदौर में अभी तक 714 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 35,683 संक्रमित मरीजों में से 33,000 लोगो ने कोरोना को मात दी है। इस समय 1862 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इस समय क्वॉरंटीन सेंटरों में भर्ती 6863 मरीज डिस्चार्ज किये गए। आज 809 मरीजो को रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। इंदौर में अभी तक 6 रिपीट पॉजिटिव केस प्राप्त हुए है।