इंदौर में लगातार गिर रही नए मामले मिलने की दर, 3 दिन से 1 भी मौत नहीं

Shivani Rathore
Published on:

धीरे धीरे अब सारा देश कोरोना महामारी से उबर रहा है। जहाँ एक तरफ देश में कोरोना के ने मामले मिलने में तेजी से कमी आ रही तो वहीँ दूसरी ओर इसका रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि भारत कोरोना से जंग जीत सकता है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर गिरावट देखी जा रही है। इंदौर में पिछले चार से लगातार डेढ सौ से कम नये पाजीटिव केस सामने आये। और ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार 3 दिन तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।

बुधवार को इंदौर में सिर्फ 126 नये पाजीटिव केस सामने आये है। यह अक्टूबर का दूसरा सबसे कम आंकड़ा है, इसके पूर्व में 6अक्टूबर को 112 पाजीटिव निकले थेऔर 30जुलाई को भी 112 ही केस सामने आये थे। इंदौर में अक्टूबर के 28 दिनों में मात्र 9,266 पाजीटिव मरीज़ सामने आये है जिस में आखिरी चार दिनों में सिर्फ 528 ही नये पाजीटिव केस मिले है। इंदौर में 26 और 27अक्टूबर की तरह 28अक्टूबर को एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

इंदौर में अभी तक 679 की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और 33,845 संक्रमित मरीजों में से 29,988 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 68 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 3178 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। 29अक्टूबर को टेस्ट चार लाख पार हो सकते है।

जबलपुर में 28 अक्टूबर को सिर्फ 29 नये पाजीटिव केस सामने आये है और अभी तक जबलपुर में 12699 कुल संक्रमित मरीज़ मिले है जिसमें से 11,797मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, बीते 24 घंटे में 54 डिस्चार्ज हुए है , और इस समय 700 पाजीटिव का उपचार चल रहा है। आज 1,745 सैंपल लिये गए है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

मध्य प्रदेश में अभी तक 1,69,426 कोरोना संक्रमित मिले है , जिसमें से 1,51,507 संक्रमित मुक्त हो गए है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 788 नये पाजीटिव केस सामने आए है। अभी तक मध्य प्रदेश में 2,914 लोगो की मृत्यु इस संक्रमण के चलते हुई है। भोपाल 471 ,जबलपुर 202 ,ग्वालियर 159 ,सागर 123 ,उज्जैन 97, खरगोन 61 ,बैतूल और दमोह59-59,रतलाम 55,धार, खंडवा और सीहोर 48-48,होशंगाबाद और विदिशा 46-46,राजगढ़, छिंदवाड़ा और सतना 37-37 मौत हुई है।