इंदौर में कम हुए कोरोना के नए मामले मिलना, लेकिन दूसरी लहर आने का खतरा

Shivani Rathore
Published on:
corona patient

कोरोना महामारी की मार झेल रहा देश अब धीरे धीरे इस बीमारी से उबार रहा है। जहाँ एक तरफ सरकार ने अनलॉक की प्रतिक्रिया लगभग पूरी कर ली है तो वही दूसरी ओर कोरोना के नए मामले सामने आने पर भिः गिरावट आई है। लेकिन सरकार द्वारा अनलॉक करने के बाद नागरिको के ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी है, आने वाले त्यौहारों के समय में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना है। लेकिन अभी सुखद खबर है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार 2 दिन से 100 से कम मामले रोज़ सामने आये है।

शनिवार को इंदौर में सिर्फ 77 ही नये पाजीटिव केस सामने आये है। यह 92 दिन के बाद का सबसे कम आंकड़ा है, इसके पूर्व में 29 जुलाई को 84 पाजीटिव निकले थे और इंदौर में लगातार 2 से मामले 100 दिन के नीचे ही मिल रहे है । इंदौर में अक्टूबर के माह में मात्र 9,550 पाजीटिव मरीज़ सामने आये है जिस में आखिरी सात दिनों में सिर्फ 802 ही पाजीटिव ही नये पाजीटिव केस मिले है। इंदौर में लगातार 7 दिन में चौथी बार कोई मौत भी नही हुई है।

इंदौर में अभी तक 682 की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और 34,119 संक्रमित मरीजों में से 30,871 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 70 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,566 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,06,971टेस्ट हुए है।

अभी तक मध्य प्रदेश में 2,951 लोगो की मौत हुई है। जिस में इंदौर में 682,भोपाल 480 , जबलपुर 203, ग्वालियर 161,सागर 124,उज्जैन 97,खरगोन 63,दमोह 62,बैतूल 61, 58 ,होशंगाबाद 48 , रीवा 30 मौतें सहित म.प्र.में। और भोपाल 134, ग्वालियर 38, जबलपुर 34,रीवा 33, रतलाम 20, सागर 17, छिंदवाड़ा 15,बैतूल 11 नये मामले सामने आये है जिस के चलते अभी मध्य प्रदेश में 1,72,470 कोरोना संक्रमण के मामले हो गए है जिस में 1,59,875 ठीक हुए है, 2,951 की मौत हुई है।