इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, भोपाल में मिले 162 मामले

Shivani Rathore
Published on:
corona position in indore

कोरोना महामारी के चलते एक सुखद खबर है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोरोना से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पिछले 9 दिनों से 6 दिन कोई मौत नही नहीं हुयी है। अभी इंदौर में सक्रिय संक्रमित मामले लगातार काम हो रहे है और अभी मात्र 2,231 मरीज़ उपचारित है। इंदौर में 2 नवंबर को सिर्फ 61 नये मामले सामने आये है, इसके पूर्व करीब 165 दिनों पहले 20 मई को 59, और 15 मई को 61 नए मामले सामने आये थे। नवम्बर के 2 दिनों में 137 ही नये पाजीटिव और कोई मौत नही हुई है।

इंदौर में अभी तक 682 की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और 34,256 संक्रमित मरीजों में से 31,343 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 70 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,231 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,13,493 टेस्ट हुए है।

अभी तक मध्य प्रदेश में 2,967 लोगो की मौत हुई है। जिस में इंदौर में 682,भोपाल 482 , जबलपुर 206 , ग्वालियर 164 ,सागर 124,उज्जैन 97,खरगोन 65 ,दमोह 63 ,बैतूल 61,होशंगाबाद 48, रीवा 30, रतलाम 58, राजगढ़ 45 मौतें सहित म.प्र.में। बीते दिन मध्य प्रदेश में 635 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में सिर्फ भोपाल से 188 मामले आये। बाकी इंदौर से 61, जबलपुर से 39, ग्वालियर में 30 और हरदा में 21 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।