प्रदेश में कोरोना की लहर, इंदौर और भोपाल में बढ़ रहा है संक्रमण का ग्राफ

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है। भोपाल और इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। प्रदेश की राजधानी में पिछले 15 दिन रोजाना कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है। तो वहीं भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी कोरोना के मामले में भी राहत नहीं है। यहाँ दिसंबर के 4 दिन में ही 2,227 नये पाजीटिव और 16 मौतें हुई है।

बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना के 1,324 नये पाजीटिव केस मिले तो वहीं कोरोना के होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ गई शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 14 हुई। अभी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 13,641 मामले मौजूद है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 546 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 779 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 44,918 संक्रमित मरीजों में से 39,197 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 309 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,942 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। आखिरी के 15 दिनों मे इंदौर में 8,295 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 53 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 15 दिनों में सिर्फ 1 ही दिन कोरोना के 300 से कम मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 321 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 525 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 3,075 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 53 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 14,421में से 13,694 ठीक हुए है ,आज 61 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक भी मौत नहीं हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,317 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 779 ,भोपाल 525 ,जबलपुर 226 ,ग्वालियर 184 ,सागर 144 ,उज्जैन 100 ,खरगोन 79,रायसेन 41 ,हरदा 29, टीकमगढ़ 27, झाबुआ 24 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,439 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 546 , भोपाल 321,जबलपुर 53, ग्वालियर 48 ,रतलाम 29 , सागर 24,बालाघाट 20,खरगोन 19,बडवानी 18,मुरैना और बैतूल 16-16,धार और उज्जैन 14-14 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।