मध्यप्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, इंदौर में फिर हुए हालत बेकाबू

Share on:

मध्यप्रदेश में कोरोना की मामले में कोई राहत देखने को नही मिल रही है ,यहाँ पर हालत लगातार बिगड़ते हुए ही नजर आ रहे है। प्रदेश के 2 प्रमुख शहर इंदौर और भोपाल एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए है। जहां एक तरफ इंदौर में लगातार कोरोना का आंकड़ा 12 वें दिन पाँच सौ पार गया तो वहीं भोपाल में भी 13वें दिन कोरोना का मामला 300 के पार गया।

बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना के 1,439 नये पाजीटिव केस मिले तो वहीं कोरोना के होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ गई बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 17 हुई। अभी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 14,019 मामले मौजूद है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 560 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 771 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 43,846 संक्रमित मरीजों में से 38,437 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 4,638 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,644 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। आखिरी के 13 दिनों मे इंदौर में 7,223 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 45 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 13 दिनों में सिर्फ 1 ही दिन कोरोना के 300 से कम मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 306 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 522 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,948 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 50 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 14,341में से 13,559 ठीक हुए है ,आज 55 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक मौत हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,292 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 771 ,भोभोपाल 522 ,जबलपुर 226 ,ग्वालियर 182 ,सागर 141 ,उज्जैन 100, खरगोन 79 ,दमोह 71,रतलाम 70,रायसेन 40 ,शहडोल 29 ,मंदसौर 27 ,झाबुआ 23 ,गुना 20 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,439 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 560 , भोपाल 306 , ग्वालियर 73 ,जबलपुर 50 ,उज्जैन और रतलाम 26-26 सागर 23,देवास 20,रायसेन 19 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।