मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार हावी हो रहा है और इसको रोकना अब सरकार के लिए एक चुनौती बनाते जा रही है। लगातार बढ़ते हुए मरीजों के आंकड़े ने सरकार की मुसीबत बढ़ा दी। प्रदेश के 2 मुख्य शहरों में लगातार कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे है।शुक्रवार को प्रदेश में 1,645 नए कोरोना के मामले सामने आए। और बीते 24 घंटो में कोरोना से 15 लोगों की मौतें हुई। इंदौर में लगातार छठवें दिन साढे पाँच सौ पार और सातवें दिन पाँच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गए। तो वहीँ राजधानी भोपाल में लगातार आठवें दिन तीन सौ पार।
प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 568 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 752 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 41,090संक्रमित मरीजों में से 35,722 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 96 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,616 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। आखिरी के 8 दिनों मे इंदौर में 4,467 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 26 मौतें हुई है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार आठवें दिन कोरोना से 300 से ज्यादा मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 313 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 513 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,656 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 48 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 14,103 में से 13,167 ठीक हुए है ,आज 72 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक मौत हुई है। इस समय जबलपुर में 714 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,228 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 752 ,भोपाल 513 ,जबलपुर 222 , ग्वालियर 180 ,सागर 138 , उज्जैन 100,खरगोन 74 ,दमोह 71,रतलाम और बैतूल 65 -65,राजगढ़ 57, खंडवा और होशंगाबाद 56-56 ,विदिशा 53 , धार 52,छतरपुर 31 मौतें म.प्र. हुई में।
बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,645 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 568 , भोपाल 313, ग्वालियर 95 ,रतलाम 51 ,जबलपुर 48 ,विदिशा 33, गुना 32, खरगोन 31,उज्जैन 27,रीवा 24,धार 21,बडवानी और सागर 20-20,सतना 19 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।प्रदेश में कोरोना का कहर, इंदौर फिर बना महामारी का केंद्र।