इंदौर में कम हुआ कोरोना महामारी का प्रकोप, पिछले 2 महीने बाद कोई मौत नहीं

Share on:

देश कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण से पहले ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते हुए दिख रहा है। बीते दिन इंदौर में पिछले 2 माह 3 दिन बाद कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। ऐसा पूर्व में 2 नवम्बर 2020 के बाद पहली बार 10 जनवरी 2021 हुआ है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 620 नए मामले सामने आए और इस दौरान लगभग 10 मौत और हुई।

प्रदेश के महानगरों का हाल

इंदौर में पिछले 24 घंटो में 89 मामले सामने आये है जिस में एक भी लोगो की मौत नहीं हुई है। इंदौर में अभी तक 910 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 56,628 संक्रमित मरीजों में से 53,468 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 234 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,250 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,712 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 910 ,भोपाल 590 , जबलपुर में 245 ,ग्वालियर 211,सागर में 149,उज्जैन में 104 ,खरगोन में 100 ,रतलाम और दमोह 79- 79,बैतूल में 73 ,बडवानी में 27 की मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में कोरोना के 620 नये मामले सामने आये जिसमें इंदौर में 89, भोपाल में 169 , जबलपुर में 28 ,ग्वालियर में 20,उज्जैन, सागर, बैतूल और होशंगाबाद में 14-14 एवं खरगोन में 11,धार और राजगढ़ में 8-8, देवास और बडवानी में 7-7नये पाजीटिव नए मामले मिले।