मध्यप्रदेश: इंदौर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीते 24 के दौरान मिले 541 नए मामले

Ayushi
Published on:
corona cases

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते दिन मध्यप्रदेश में छह महीने बाद सबसे कम कोरोना केस आए हैं। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 541 संक्रमित मरीज सामने आए। इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण और मौतों में हलकी से उछाल देखने को मिली। इंदौर में बीते दिन 4 लोगो ने कोरोना महामारी की वजह से दम तोड़ दिया।

प्रदेश के महानगरों का हाल

इंदौर में पिछले 24 घंटो में 145 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 910 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 56,539 संक्रमित मरीजों में से 53,301 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 234 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 1,402 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,705 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 910 ,भोपाल 589 ,जबलपुर 244 ,ग्वालियर 211 ,सागर 149, बैतूल 72 ,विदिशा 67 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में कोरोना के 541 नये मामले सामने आये जिसमें इंदौर में 145, भोपाल में 149 , जबलपुर में 43 ,ग्वालियर में 23,उज्जैन में 22 ,मंडला, भिंड, मुरैना, नीमच, कटनी, बुरहानपुर और अशोकनगर (7जिलों )में 1-1ही एवं रतलाम,शहडोल, गुना, दमोह,सिंगरौली सहित 8जिलों में 2-2 ही नए मामले मिले।