मध्यप्रदेश: 6 महीने बाद आए कोरोना के सबसे कम मरीज, बीते 24 घंटे में 621 नए मामले

Ayushi
Published on:
corona cases

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते दिन मध्यप्रदेश में छह महीने बाद सबसे कम कोरोना केस आए हैं। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 621 संक्रमित मरीज सामने आए, इस दौरान राज्य में 7 लोगो की मौत हुई। इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण और मौतों में हलकी से उछाल देखने को मिली। इंदौर में बीते दिन 7 लोगो ने कोरोना महामारी की वजह से दम तोड़ दिया।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 143 मामले सामने आये है जिस में 5 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 892 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 55,725 संक्रमित मरीजों में से 52,376 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 108 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,457 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन कोरोना के 175 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में अभी तक कोरोना से 584 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,000 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर 15,672में से 15,020 ठीक हुए है , एवं बीते 24 घंटो में 1 मौत हुई एवं 43 डिस्चार्ज हुए है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,654 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 892 ,भोपाल 584 ,जबलपुर 243 ,ग्वालियर 205,सागर 148,उज्जैन 103 ,खरगोन 95 ,रतलाम 78, राजगढ़ 60 मौतें मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में कोरोना के 621 मामले सामने आये जिसमें इंदौर में 143, भोपाल 175 ,जबलपुर 41 ,खरगोन 25 ,रतलाम 19,मंदसौर और रीवा 18-18, बैतूल15,ग्वालियर, उज्जैन और सागर 14-14एवं होशंगाबाद 11 नए मामले मिले।