प्रदेश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 1,016 नए संक्रमित

Shivani Rathore
Updated on:
corona cases

राज्य में अब कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते हुए नजर आ है। इंदौर आज करीब 38 दिनों के बाद कोरोना से नए मरीजों की संख्या 300 से कम हुई है। इस से पहले इंदौर में 18 नवम्वर को 255 पाजीटिव निकले थे। साथ ही साथ इंदौर में अब कोरोना से होने वाली मृत्यु में भी कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटो में इंदौर में 2 ही कोरोना से मृत्यु हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान 1,016 नये पाजीटिव मामले आये है एवं 9 लोगो की मृत्यु हुई है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 286 मामले सामने आये है जिस में 2 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 859 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 53,910 संक्रमित मरीजों में से 49,651 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 234 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 3,400 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 26 दिनों के अंदर 11,219 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 96 लोगो की मौत हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी तक कोरोना से 567 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,087 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 47 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,390 में से 14,665 ठीक हुए है ,आज 38 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में 1 मौत हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,548 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 859 ,भोपाल 567 ,जबलपुर 239 ,ग्वालियर में 195,सागर में 147,उज्जैन 101,खरगोन में 91,रतलाम 76 ,बैतूल 68 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,016 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 286 , भोपाल 217,जबलपुर 47 ,खरगोन 30 ,रतलाम 29,सागर 28,ग्वालियर 25,उज्जैन 23,उमरिया 20,धार 19,मंदसौर 18,सतना 17,विदिशा 15,शाजापुर और छतरपुर 13-13,बडवानी 12 नए पाजीटिव मामले सामने आए है।