मध्य प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 2 लाख हुई संक्रमितों की संख्या

Shivani Rathore
Published on:

राज्य में कोरोना का प्रकोप अपनी पूरी रफ्तार से फैल रहा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना ने अपना खतरनाक रूप दिखाया है और प्रदेश के कुछ प्रमुख शहर को संक्रमण का मुख्य केंद्र बनाया है। इंदौर और भोपाल में नए मामले मिलने की दर में कोई कमी नहीं आई है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है की त्यौहार के समय बरती गई लापरवाही का नतीजा एवं लोगो के मन से कोरोना का भय निकल जाना ही कोरोना की दूसरी लहर का मुख्य कारण है।

गुरुवार को प्रदेश में 1,668 नये मामले मिले और 12 मौत कोरोना से हुई। वहीं बीते दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार हो गई। अभी राज्य में साढे चौदह हजार मौजूदा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना का प्रमुख केंद्र इंदौर में लगातार पाँचवे दिन साढे पाँच सौ पार और छठवें दिन पाँच सौ से अधिक नए मामले सामने आए।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 556 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 749 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 40,522 संक्रमित मरीजों में से 35,505 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 45 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,268 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। आखिरी के 7 दिनों मे इंदौर में 3,899 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 23 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार सातवें दिन कोरोना से 300 से ज्यादा मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 332 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 511 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,597 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 85 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 14,055 में से 13,095ठीक हुए है ,आज 57 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक भी मौत नहीं हुई है। इस समय जबलपुर में 739 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,212 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 749 ,भोपाल 511 ,जबलपुर 221 ,ग्वालियर 179 ,सागर 136 ,उज्जैन 100 ,खरगोन 73,दमोह 71,बैतूल 65,रतलाम 64,राजगढ़ 57, खंडवाऔर होशंगाबाद 55 – 55,धार और विदिशा 52-52,मंदसौर 26, झाबुआ 21 ,उमरिया 16,श्योपुर 11 मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,766 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 556, भोपाल 332, जबलपुर 85 , ग्वालियर 69 ,रतलाम 53 , देवास 35, विदिशा और रीवा 34-34,खरगोन और नीमच 29- 29,उज्जैन और धार 24-24,रायसेन और मुरैना 22-22,शाजापुर और सागर 20-20 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।प्रदेश में कोरोना का कहर, इंदौर फिर बना महामारी का केंद्र।